राहुल गांधीजी अपनी बहन प्रियका से कुछ तो सीखिए ट्विटर,और फेस बुक से नहीं प्रियंका की तरह मैदान में आकर सघर्ष करिए --राहुलजी आपने हार से खीज कर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा तो दे दिया और विदेश में जाकर बैठ गए यह गांधी परिवार के राजनितिक उत्तराधिकारी को शोभा नहीं देता देश की जनता को एक मजबूत विकल्प की जरूरत है जिसके लिए आपकी बहन प्रियंका गाँधी मैदान में उतरी हैं आप विदेश से लोटिये और गाँधी परिवार की इज्जत और शाख को बचाने में बहन की मदद कीजिये माँ सोनियाजी को बीमार हालत में और बहन के सुहाग पर मंडराते संकट के बादलों के बीच आपका देश से पलायन करना क्या कहलायेगा इसको मुझसे अधिक आप जानते हैं अभी भी समय है आप देश का कर्ज़ तो चूका नहीं सके लेकिन उस कांग्रेस का कर्ज़ तो आपको चुकाना ही होगा जिसने आपको मान और सम्मान दियाऔर आको सबसे बड़ा ताज पहनाया उसे आप मझधार में छोड़कर चले गए अभी भी समय है नेहरु,इंदिरा,और स्वतंत्रता सैनानियों के नाम से पहचाने जाने वाली कांग्रेस को रसातल में जाने से रोकिये वरना कांग्रेस का इतिहास लाखों कांग्रेस कार्यकर्त्ता और देश आपकी इस गलती को कभी क्षमा नहीं करेगा
राहुल जी अपनी बहन प्रियंका से कुछ तो सीखिये